कानपुर एनकाउंटर मामले में सीएम योगी के कुछ अहम एलान: अपराधियों को दी जाएगी कठोर सजा, शहीदों को 1 करोड़ मुआवजा.

0
5

कानपुर एनकाउंटर मामले में सीएम योगी ने कुछ अहम एलान किए हैं जिनमें शहीद पुलिसकर्मियों को एक करोड़ मुआवजा देने की बात कही है साथ ही सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है

 पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गांव में छिपा है और विकास दुबे के इतिहास को देखते हुए करीब 40 पुलिसकर्मियों की टीम वहां पहुंची थी। इस घटना में  उत्तर प्रदेश के अहम शहर कानपुर में पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें  एक सीओ, एक एसओ, दो एसआई तथा 4 जवान समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए है। 

इस घटना के बाद प्रदेश में हड़कंप की स्थिति है, इस मामले में यूपी सरकार ने कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं,इस मामले में यूपी सरकार ने कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ कानपुर एनकाउंटर में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने अस्‍पताल पहुंचे उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं, सीएम योगी ने अस्पताल में जाकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल लिया।

घायल पुलिस कर्मियों से मिलने के बाद सीएम योगी ने कुछ अहम एलान किए हैं जिनमें शहीद पुलिसकर्मियों को एक करोड़ मुआवजा देने की बात कही है साथ ही सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है, सीएम योगी ने इस मामले में कहा है कि अपराधियों को कठोरतम सजा दी जाएगी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here