पीएम के लेह दौरे पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी आई प्रतिक्रिया.

0
5

पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। इन सबके बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ अचानक लेह पहुंच गए जहां उन्होंने वायुसेना और थलसेना के सैनिकों का उत्साह बढ़ाया और शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत भी की।

पीएम मोदी के लेह दौरै पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, ‘भारत और चीन सैन्य तथा राजनयिक चैनलों के माध्यम से तनाव को कम करने के बातचीत कर रहे हैं। किसी भी पक्ष को इस समय हालात बिगाड़ने वाले कदम नहीं उठाने चाहिए।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here