Shimla: Congress President Kuldeep Singh Rathore accused the government.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सेब बागवानों के प्रति उसकी उपेक्षा से इसके दामों में भारी कमी आई है।सेब बागवानों को इसकी उपज का सही दाम नही मिल रहे है।सरकार ने सेब व्यपारियो को बागवानों को लूट की खुली छूट दे दी है।राठौर ने सेब के एकाएक गिरते दामों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सेब व्यपारियो लदानी व अदानी की मनमानी पर रोक लगाए जिससे बागवान इनके शोषण से बच सकें।
उन्होंने कहा कि इस बार पहले ही बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है ऊपर से उन्हें इसकी लागत के दाम भी न मिलना उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय है।राठौर ने कहा है कि सेब के मूल्य खुली बोली से तय किये जाने चाहिए।उन्होंने कहा कि इस बार अदानी ने से सेब के खरीद मूल्यों में पिछले साल की अपेक्षा इस बार सेब की खरीद मूल्य में भारी कमी कर दी है जिससे साफ लगता है कि यह सब सरकार के सरक्षंण में हो रहा है।उन्होंने कहा कि बागवानों को बिचौलियों व व्यपारियो की इस खुली लूट से बचाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि एक तरह सड़को की बदहाली,दूसरी तरह उनकी बढ़ती लागत और फिर उनके सही दाम भी उन्हें न मिलना प्रदेश में सेब बागवानों के साथ एक बड़ा अन्याय है।
उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री के आश्वासन के बाद भी जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार सेब के कार्टन और ट्रे के मूल्यों में कोई बढ़ोतरी नही होगी,बाबजूद इसके मूल्यों में बढ़ोतरी हुई।मजदूरी लागत बढ़ने से भी बागवानों को इसकी लागत बड़ी है।उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई भी राहत बागवानों को नही दी।राठौर ने सरकार से मांग की है कि वह जम्मू कश्मीर की तर्ज पर प्रदेश में नेफेड की मार्फत सेब खरीद करवाये।उन्होंने कहा कि अच्छे किस्म के सेब का भी एमएसपी,न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेब का मूल्य ओपन बोली से तय किया जाना चाहिए।इसके लिये उन्होंने एचपीएमसी से भी खरीद केंद्र बढ़ाने को कहा है,जिससे बागवानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकें।
जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वर्ष…
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में बुधवार को दसवां पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस समारोह गरिमामय…
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…