लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत के असली हकदार हैं मोदी।

0
5

लोकसभा चुनावों में प्रदेश भाजपा को मिली रिकॉर्ड जीत के असली हकदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इस बार अगर भाजपा किसी भी व्यक्ति को खड़ा कर देती तो उसके सिर भी जीत का सेहरा बंध जाता। यह बात भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा ने त्रिदेव सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा को मिली इस ऐतिहासिक जीत के कारण कार्यकर्ता घमंड न करें, बल्कि इस जीत को उपचुनाव समेत अन्य चुनावों में निरंतर बनाए रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भले ही नरेंद्र मोदी की लहर के कारण प्रत्याशियों की जीत हुई है, लेकिन प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत प्रत्याशियों की जिताने के लिए झोंकी है।
उन्होंने कहा कि संगठन की नीतियों के कारण भाजपा ने पन्ना स्तर तक कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोड़ा। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं या फिर ईवीएम में कमल का बटन दबाकर समर्थन किया है, कार्यकर्ता उन तमाम लोगों को पार्टी के साथ जोड़े रखें।  

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here