कांग्रेस ने खोज निकालीं चुनाव प्रचार के बाद गायब हुई दो बोलरो

0
2

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के खोजी दस्ते ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आई दस बोलेरो गाड़ियों में से गायब हुईं दो बोलेरो गाड़ियों का सुराग लगा लिया है। दिल्ली से गुप्त रूप से भेजी गई कमेटी के अनुसार एआईसीसी के नाम से पंजीकृत दोनों बोलेरो वाहन हिमाचल में रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर दौड़ाए जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव में एआईसीसी ने पार्टी प्रचार के लिए दस बोलेरो गाड़ियां हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पास भेजी थीं। इन दस गाड़ियों में से आठ गाड़ियां ही एआईसीसी के पास लौटाई गईं। नए प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के पद भार संभालने के तुरंत बाद एआईसीसी ने पार्टी की संपत्ति का ब्योरा तलब किया तो पता दो बोलेरो गाड़ियां गायब मिलीं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी जब दोनों वाहनों का सुराग लगाने में विफल रही तो एआईसीसी ने अपने स्तर पर वाहनों की छानबीन शुरू की। जांच के लिए एआईसीसी की गुप्त टीम भेजी गई। इस टीम ने छानबीन कर पता लगाया कि एक बोलेरो शिमला में तो दूसरी हमीरपुर जिले में चलाई जा रही है। इन दोनों गाड़ियों के नंबर बदल दिए गए हैं।
एआईसीसी की जांच टीम इस बात को लेकर हैरान है कि दोनों गायब बोलेरो गाड़ियों के नंबर बदल दिए गए हैं। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे बदल दिए गए। इसके लिए एनओसी कहां से लिया गया। यह भी पता लगाया जा रहा है कि नंबर बदलवाने में किसकी भूमिका है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here