चंबा: 5 और 6 अक्टूबर को चलाया जाएगा कोरोना टीकाकरण और स्वच्छता जागरूकता अभियान – अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी.

0
15
Chamba-Amit-Mehra-tatkalsamachar.com
Corona vaccination and cleanliness awareness campaign will be conducted on October 5 and 6 - Additional District Magistrate

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, एफओबी द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता और कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान चंबा में 5 और 6 अक्टूबर को चलाया जा रहा है । अभियान के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि लोगों में स्वच्छता और कोरोना टीकाकरण जैसे विषयों के प्रति जागरूकता लाना है।

उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत 5 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय चंबा में पोस्टर पेंटिंग  और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । इन प्रतियोगिताओं का विषय कोरोना रोधी टीकाकरण और स्वच्छता अभियान रहेगा।
छात्र-छात्राएं अपने कलाकृतियों के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण और स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए जागरूक करेंगेे।


अमित मेहरा ने यह भी बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से इस कार्यक्रम के अंतर्गत गर्ल्स स्कूल चंबा में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

एफओबी शिमला के ईकाई प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने बैठक के दौरान अवगत कराया कि एफओबी और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत 6 अक्टूबर को सुलतानपुर क्षेत्र में एनसीसी, एनएसएस व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के वॉलिंटियर्स के साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा। और इसी दिन राजकीय महाविद्यालय चंबा में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा साथ ही स्वच्छता, पोषण व कोरोना रोधी टीकाकरण के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी दी जाएगी।

बैठक में जिला उप शिक्षा अधिकारी( प्रारंभिक) हितेंद्र कुमार, जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अक्षित गुप्ता,सहायक प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चंबा अविनाश मौजूद रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here