Review meeting of district level task force constituted in relation to NGT matters held
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनजीटी मामलों के संबंध में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय सभागार मंडी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने की ।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी शहरी निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता है, जिसके लिए हमें और अधिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सुन्दरनगर शहर के लिए इस वित्त वर्ष में 68 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जिसके लिए कुछ विभागों द्वारा अभी तक अपना एक्शन प्लान नहीं बनाया गया है, जिसे वह शीघ्र बनाएं। उन्होंने शहरी निकायों व जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि जहां पर अभी तक सीवरेज लाइन को घरों से नहीं जोड़ा गया है, उसे दोनों विभाग मिलजुल कर जोड़ना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को कहा कि तय मानकों के मुताबिक नगर निकायों द्वारा एकत्रित प्लास्टिक बेस्ट को सड़क निर्माण की टायरिंग में उपयोग लाना सुनिश्चित बनाएं। https://tatkalsamachar.com/kangra-news-construction-of-road/ उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग इस पर कार्य करना शीघ्र आरंभ करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भी यह आदेश दिए गए हैं कि हर उपमंडल स्तर पर प्रयोग के तौर पर एक किलोमीटर प्लास्टिक वेस्ट युक्त सड़क बनें।
बैठक में शहरी निकायों में वायु गुणवता सुधारने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ब्यास नदी के पानी की गुणवता के लिए बनाए गए एक्शन प्लान की भी समीक्षा की गई, जिसमें संबंधित विभाग द्वारा बताया गया कि पानी की गुणवता तय मानकों के अनुसार सही है। https://tatkalsamachar.com/kangra-news-construction-of-road/ जिला के सभी सात शहरी निकायों में ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन की भी समीक्षा की गई। जिला में बाॅयो मैडिकल वेस्ट के उचित निष्पादन हेतु किए जा रहे कार्यो तथा अवैध खनन पर की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि सभी शहरी निकायों में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रिकरण सुनिश्चित किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कितना कूड़ा एकत्रित किया गया है और कितना निष्पादन किया गया है।
बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एवं टास्क फोर्स के सदस्य सचिव विनय कुमार ने मदवार सभी मद्दों को समीक्षा के लिए बिंदुवार प्रस्तुत किया।
बैठक में एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय लैब सुन्दरनगर के वैज्ञानिक अधिकारी चमन ठाकुर, डीएफएससी विजय सिंह, एसीएफ सुकेत वन मंडल मुनीष रांगड़ा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता आर.के. सैणी, सभी नगर निकायों के कार्यकारी अधिकारी एवं विविध विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत…
जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…