बिजली बिल जमा करने के लिए बोर्ड ने बनाया नया मोबाइल ऐप।

0
3

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड ने प्रदेश के करीब 23 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिल जमा करवाने के लिए नया मोबाइल ऐप तैयार कर लिया है। HPSEB बिलिंग ऐप से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के साथ नया कनेक्शन लेने और बिल हिस्ट्री देखने की भी सुविधा मिलेगी। बिजली बोर्ड का यह ऐप वर्तमान में चल रही ऑनलाइन सुविधाओं की तुलना में काफी एडवांस है।इसमें कई नई सुविधाएं उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई गई हैं। वर्तमान में हिमाचल में बिजली के बिल भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से मोबाइल फोन से जमा करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन बिलिंग की सुविधा दी गई है। अब बिजली बोर्ड ने इन दोनों तकनीकों से बेहतर सुविधा देते हुए नया मोबाइल फोन ऐप तैयार किया है।इसके तहत उपभोक्ता बीते छह माह के बिजली बिलों का ब्योरा देख सकेंगे। बिल जमा कर दिया है तो इसमें ग्रीन और जमा नहीं होगा तो रेड निशान नजर आएगा। बीते महीनों में बिजली की कितनी खपत की गई है, इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। उपभोक्ता ऐप के जरिये एडवांस बिल भी जमा करवा सकेंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here