Covid-19 Latest News Updates: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12 लाख को पार कर गई है और मौत का आंकड़ा 29 हजार को पार कर गया है. बुधवार को कोरोना ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए मामले सामने आए. वहीं, पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 1000 को पार गया. इस बीच कई देशों से कोरोना की वैक्सीन बनाने की खबरें आ रही हैं. ऑक्सफोर्ड में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और रिजल्ट बेहतर मिले हैं. ट्रायल सफल रहने पर भारत में भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जाएगा.
भारत में पहली बार एक दिन में 1129 मौतें
भारत में कोरोना तेजी से पैर फैला रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1,129 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए. यही नहीं, एक दिन में पहली बार मौत का आंकड़ा 1000 के आंकड़े को पार किया है.
Highlights
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 1310 नए मामले आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 572 हो गई. महामारी के कारण 58 लोगों की मौत के साथ ही देश की वित्तीय राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 5872 हो गई. इस बीमारी से ठीक होने के कारण 1563 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75,118 हो गई है.
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 747 नए मामले सामने आए. प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,842 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 770 हो गई है. प्रदेश में कुल 24,842 संक्रमितों में से अब तक 16,836 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,236 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बुधवार को 579 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,045 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 64,713 हो गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 65 लोगों की मौत हुई और 6,494 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 31,763 मरीजों का इलाज चल रहा है और 32,127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यहां संक्रमित होने की दर बढ़कर 4.51 फीसदी है जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर 49.65 फीसदी है और मृत्यु दर 1.27 फीसदी है.
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 858 हो गए हैं. राज्य की राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 347 पर पहुंच गए हैं और यहां तीन अगस्त तक पूरी तरह से लॉकडाउन है. राज्य में 552 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, 303 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 961 नए मामले सामने आए व 6 लोगों की और मौत दर्ज की गई. बुधवार को अलवर-बीकानेर में 3-3 और संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 583 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए बिहार के समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार को निधन हो गया. 13 जुलाई को उनकी जांच की गई थी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…