Categories: India

भारत में 12 लाख के करीब पहुंचे कोरोना मामले

विश्व भर में कोरोना महामारी से तबाही जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच चुकी है. वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 39 लाख के पार जा चुका है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 1.41 लाख लोगों की मौत हुई है और भारत में 28,732 हजार से ज्यादा मरीज दम तोड़ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से 648 मरीज जान गंवा चुके हैं.

हरियाणा में 604 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,462 हो गई है, जिसमें 20,952 डिस्चार्ज / रिकवरी शामिल हैं. मरने वालों की संख्या 364 है.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1026 नए मामले सामने आए और 34 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 50,465 हो गई, जिनमें 11,861 सक्रिय मामले, 36,403 रिकवर/ डिस्चार्ज और 2,201 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र में मंगलवार को 8,369 नए COVID19 मामले मिले. साथ ही यहां पिछले 24 घंटे में 246 लोगों की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,27,031 हो गई है, जिनमें 1,82,217 रिकवरी और 1,32,236 सक्रिय मामले शामिल हैं.

मुंबई में मंगलवार को 995 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं यहां एक दिन में 905 मरीज डिस्चार्ज हुए और 62 मरीजों ने दम तोड़ दिया. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,262 हो गई, जिनमें 23,893 सक्रिय मामले, 73,555 डिस्चार्ज और 5,814 मौतें शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को 2,261 नए COVID19 मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां 17,013 सक्रिय मामलों, 28,035 डिस्चार्ज मामलों और 1,182 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 47,030 हो गई है.

सिक्किम राज्य में 25 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 330 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 222 है. अब तक 108 लोगों को छुट्टी दी गई है.

गोवा में 174 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 4,027 हो गई, जिनमें से 1,552 मामले सक्रिय हैं और 2449 रिकवर हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 26 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी नए पुरुष कैदियों को उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट आने तक कारावास में रखने के लिए तुरंत प्रभाव से 1 केंद्रीय जेल और 3 जिला जेलों को विशेष जेल (अस्थायी जेल) घोषित करने का निर्णय लिया है. इस बात की जानकारी CMO हरियाणा ने दी है.

हिमाचल प्रदेश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 1,664 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 560 हैं.

ICMR के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,43,243 सेम्पल टेस्ट किए गए. इसी के साथ भारत में 21 जुलाई तक हुए कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 1,47,24, 546 पहुंच गया है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 648 लोगों की जान गई है. इसी के साथ भारत में कोरोना मामलों का आंकड़ा 11,92,915 पहुंच गया है. देश में अभी तक इस वायरस से 28732 लोगों की जान जा चुकी है और 753050 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. इस समय भारत में 4,11,133 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से अकेले जमशेदपुर में चार और लोगों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. जमशेदपुर में मृतकों की संख्या 11 हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 178 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,777 हो गई.  राज्य के 5777 संक्रमितों में से अब तक 2835 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 2889 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 53 अन्य की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में मंगलवार को COVID-19 के 210 नए मरीज मिलने से पीडितों की संख्या बढकर 4849 हो गई. प्रदेश में अब तक कुल 3297 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या 1459 है. प्रदेश में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 55 है.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,649 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को 70 हजार से अधिक हो गई. इसके अलावा 61 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,464 तक पहुंच गई है. मंगलवार को 1,664 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि कर्नाटक में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 71,079 हो गई है. इनमें से 1,464 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25,459 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गए लोगों की कुल संख्या 24,095 पर पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 756 हो गई है.  प्रदेश में कुल 24,095 संक्रमितों में से अब तक 16,257 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,082 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मंगलवार को 573 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 198 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढकर 28564 हो गई है. बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1109 नए मामले सामने आए.  राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10303 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 1206 मरीज ठीक हुए.

कोरोना वायरस से संक्रमित बिहार विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह की मंगलवार को देर शाम मृत्य हो गई. दरभंगा जिला के बिरौल अनुमंडल के रजवा गांव निवासी सिंह में संक्रमण की पुष्टि होने पर 13 जुलाई को इलाज के लिए उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. पटना एम्स में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डाक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पार्षद ने मंगलवार देर शाम दम तोड़ दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंह के निधन पर शोक जताया.

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां मंगलवार को 9 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 577 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक रिकॉर्ड 983 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 31373 हो गई. इनमें से 8052 मरीजों का उपचार चल रहा है.

गुजरात के सूरत में मंगलवार को 298 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,840 हो गई. मंगलवार को सूरत में 21 मरीजों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतकों की कुल संख्या 467 हो गई है. गुजरात में सामने आए 744 नए मामलों में से 298 मामले सूरत से सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1229 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, 24 घंटे में 1024 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में अब तक 31855 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, अभी 20204 केस एक्टिव हैं.

Recent Posts

Hamirpur News: मुख्यमंत्री की योजनाओं से शिक्षा में आया बहुत बड़ा सुधार : सुनील शर्मा बिट्टू

नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…

2 weeks ago

Shimla News: राज भवन के सामने प्रदर्शन और प्रधानमंत्री का पुतला जलवाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई: जयराम ठाकुर

सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…

2 weeks ago

Auckland House School: Girls Conducts Second Phase of Cervical Cancer Vaccination Drive at IGMC Shimla

Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…

1 month ago

Shimla News: Fun Under Sun: AHSB Hosts Spectacular Annual Carnival

 Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…

1 month ago

Hamirpur News :- हमीरपुर के वार्ड 5, 6, 7, अणु कलां और घनाल कलां में 27 को बंद रहेगी बिजली

। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…

2 months ago