बाजार में आ गया तेंदुआ, मची अफरातफरी, चारो और चिल्लाहट।

0
17

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र केअंतर्गत रोनहाट बाजार में अचानक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए को देखते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए दुकानों के अंदर भागने लगे। तेंदुआ चार लोगों पर झपट पड़ा। चारों को बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया है। लोगों के शोर मचाने पर किसी तरह तेंदुआ भाग गया।घायलों में  नरेश कुमार, विनय रॉय, बाबू राम और  अमजद खान शामिल हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वन्य प्राणी विभाग की टीम को भी सूचना दी गई है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पहले भी इस क्षेत्र में रात को तेंदुआ कई बार देखा जा चुका है लेकिन आज दिनदहाड़े बाजार में आ पहुंचा।  

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here