मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत 187 ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत,

बिलासपुर 26 नवम्बर:- मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर में वर्ष 2020-21 की छठी जिला स्तरीय बैठक उपायुक्त रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुल 15 ऋण प्रकरण जिला स्तरीय समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु रखे गए, जिनमें से समिति द्वारा सभी प्रकरणों को समीक्षा करने के बाद अनुमोदित कर दिया गया। जिनकी कुल परियोजना लागत 4.26 करोड़ रू0 का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें 55 लाख 1 हजार रू0 का अनुदान बैकों द्वारा ऋण प्रकरण स्वीकृत किये जाने के पश्चात दिया जाएगा तथा साथ ही नई पांच इकाईयां जिन्होंने उत्पादन शुरू कर दिया है को 28.44 लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।  
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बैंको से कहा कि अब तक कुल 187 ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गए जिनमें 35 करोड़ रू0 का निवेश तथा 7.96 करोड़ रू0 की अनुदान राशि दी जाएगी तथा अब तक कुल 89 इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं जिनमें 3.30 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना में अब सरकार ने 10 लाख रू0 तक के माल वाहक एवं मोबाईल फूड वैन भी शामिल किए गए है तथा बैंक अपने स्तर पर लोगों को इस बारे में जागरूक करें। उन्होंने बताया कि         मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के औद्योगिक कार्यकलाप सर्विस/व्यापार गतिविधियां जैसे कि  होटल, मिठाई की दुकान, फ्लैक्स प्रिंटिग, ब्यूटी पार्लर की दुकान, जिम, बैंक्ट हाॅल, सर्विस स्टेशन, फोटो स्टुडियो, फर्नीचर शाॅप, दुकाने ;सभी प्रकार कीद्ध, कम्युनिटि किचन, धर्म कांटा, रिपेयर शाॅप ;सभी प्रकार कीद्ध, लैबोटरी सभी प्रकार की, वेस्ट डिस्पोजल सर्विस, फैंशन डिजाइन, टूर ट्रैवल एंजेंसी, साऊंड, रिकाॅर्डिग, मार्केटिंग कंसलटैंसी, टाईपिंग सैंटर, प्रिटिंग प्रैस, रेस्टोरेंट/ढाबा, किरयाना स्टोर, रेडीमेड गारमेंट, बैल्डिंग वर्कस, मोबाइल शाॅप, जेसीबी, एक्स-रे/क्लीनिक लैब/ डैन्टल क्लीनिक, मैडीकल स्टोर, मनयारी की दुकान, साइबर कैफेप्लंबर की दुकान/इलैक्ट्रीश्न, कटिंग टेलरिंग, टैंट हाउस, यूटिलिटी ट्राला ;ळववके ब्ंततपमत नचजव10 स्ंाीद्ध;ेमस िक्तपअमदद्ध कोल्ड स्टोर /वेयर हाऊस, कोचिग सैंटर, मिनरल वाटर प्लांट, हौजरी का कार्य, पेपर प्लेट, इन्टर लाॅक टाईल/सीमेंट ब्लाॅक शामिल है।
महा प्रबन्ध जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला शर्मा ने बताया कि अपना रोजगार चलाने के इच्छुक/योग्य हिमाचली युवा जिनकी आयु 18-45 वर्ष के मध्य हो उनको, संबंधित बैंको के माध्यम से 60 लाख रू0 तक का ऋण व वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें 40 लाख रू0 तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर विधवाओं को 35 प्रतिशतए महिलाओं को 30 प्रतिशत व अन्य को 25 प्रतिशत अनुदान  प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तीन वर्षो के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदान किया जाएगा।
  इच्छुक उद्यमी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का पूरा लाभ उठाने हेतु उद्योग विभाग की बैब साईट ूूूण्उउेलण्ीचण्हवअण्पद पर  जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं तथा परियोजना प्रबन्धक – 7018401258, प्रसार अधिकारी सदर – 9817997274, प्रसार अधिकारी घुमारवीं – 9817690041, प्रसार अधिकारी झण्डूता – 7018880421 पर सम्पर्क करें।

Recent Posts

Bilaspur News: केंद्र सरकार आगामी बजट में प्रदेश को वित्तीय सहायता में करे बढ़ोतरी: राजेश धर्माणी

 नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…

23 hours ago

LOHRI MESSAGE 2026: From the Desk of the Chief Editor: Vijay Sood

Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…

2 days ago

Kinnaur News: राष्ट्रीय युवा दिवस पर आईटीआई किन्नौर में मेरा युवा भारत किन्नौर द्वारा युवा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…

2 days ago

Kangra News: रैत में 200 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली राहत सामग्री, केवल सिंह पठानिया ने बांटी किटें

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत…

3 days ago

Chamba News: मुकेश रेपसवाल ने की एनकोरड समीति की बैठक की अध्यक्षता

जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…

3 days ago