वतन पर कुर्बान हिमाचल का एक और जवान।

0
34

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हिमाचल का एक और जवान शहीद हो गया है। कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से किन्नौर केे साहिल कुमार (24) देश के लिए  कुर्बान हो गए। बीते बुधवार को निगुलसरी के ननस्पो गांव के साहिल को सीमा पर गोली लगी। गुरुवार को शहीद का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ लाया गया। रात 11:30 बजे सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव ननस्पो पहुंचा।  
शुक्रवार 11 बजे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस गबरू को अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। अधिकारियों, सेना के जवानों और स्थानीय लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान19 डोगरा में तैनात साहिल कुमार ने भी मोर्चा संभाला था।  
इसी दौरान आतंकियों की गोली उन्हें लग गई और वह शहीद हो गए। शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जयघोष के नारे लगाए। शहीद को सेना की अवेरी पट्टी से आई टुकड़ी ने सलामी दी। पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे साहिल छह वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। अभी साहिल का विवाह भी नहीं हुआ था।   

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here