जयपुर के होटल में योग, कुकिंग और फिल्म देख वक्त बिता रहे हैं गहलोत खेमे के विधायक.
राजस्थान (Rajasthan) का सियासी रण फिलहाल थमा हुआ है. हाईकोर्ट में सचिन पायलट (Sachin Pilot) मामले की सुनवाई अब मंगलवार को होगी. विधानसभा अध्यक्ष के वकील ने अदालत को आश्वस्त किया कि मंगलवार शाम 5.30 बजे तक नोटिस पर कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा. वहीं अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) टीम के विधायक इस समय जयपुर के एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं. वह होटल के शेफ से डिशेज़ बनाना सीख रहे हैं.
होटल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें कांग्रेसी विधायक एग्जीक्यूटिव शेफ से नई रेसिपी सीख रहे हैं. सभी विधायक शेफ के इर्द-गिर्द नजर आ रहे हैं. विधायकों ने बताया कि उन्होंने पिज्जा, पास्ता और बटर पनीर बनाना सीखा. विधायकों के लिए 1960 की मशहूर फिल्म मुगल-ए-आजम की स्क्रीनिंग रखी गई. वहीं सुबह होटल के लॉन में योग की जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें हैरान करने वाली बात यह रही कि किसी भी विधायक ने मास्क नहीं लगा रखा था. साथ ही वह सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाते दिखे.