Administration started efforts to promote tourism activities in Kutlahar
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंदरौली में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान पर्यटन की दृष्टि से विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की तथा इस दृष्टि से उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों पर विचार विमर्श किया।
गतदिनों मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खु ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान अंदरौली में जहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र का दौरा किया था तो वहीं जिला प्रशासन को विभिन्न संभावनाएं तलाशने को दिशा-निर्देश जारी किए थे। https://tatkalsamachar.com/hamirpur-news-election-commission/ मुख्यमंत्री के इन्हीं निर्देशों के तहत आज उपायुक्त ऊना ने बंगाणा उपमंडल के अधिकारियों के साथ अंदरौली पर्यटन स्थल का दौरा किया तथा पर्यटन की दृष्टि से विभिन्न संभावनाओं पर व्यापक विचार विमर्श किया।
जिला प्रशासन ने अंदरौली में कुटलैहड़ पर्यटन विकास समिति (केटीडीएस) के तहत पर्यटन विकास की विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। https://youtu.be/tdBNrxA0bQY?si=dbdjff0lq5SIFJ_n इन प्रयासों से जहां ऊना जिला के अंदरौली में पर्यटन विकास को बल मिलेगा तो वहीं स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
इस मौके पर एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल सहित राजस्व, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहें।
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…