प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से बात करेंगे. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी इस दौरान महामारी के खिलाफ जंग से जुड़ा कोई संदेश दे सकते हैं.
कोरोना वायरस के संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित करेंगे. पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आज कई अहम योजनाओं की शुरुआत करेंगे, साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पंचायतों के रोल पर बात करेंगे. पीएम मोदी 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये संबोधन करेंगे.
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत करेंगे, वहीं एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही स्वामित्व योजना का आरंभ भी किया जाएगा.