कोरोना वायरस की मार झेल रहे पाकिस्तान के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है. पाकिस्तान में अब कोरोना का लोकल ट्रांसमिशन शुरू हो गया है, जिसके बाद सरकार ने रणनीति बदलने का फैसला लिया है.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन इससे इतर पाकिस्तान की एक चिंता और भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुल मामलों के करीब 80 फीसदी लोकल ट्रांसमिशन का शिकार हुए हैं, जो काफी खतरनाक है.
सरकार की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान में मई या जून में ये महामारी अपनी रफ्तार पकड़ेगी. क्योंकि अबतक जो मामले सामने आए हैं उनमें से 79 फीसदी लोकल ट्रांसमिशन का शिकार हुए हैं. ऐसे में सरकार की ओर से अब टेस्टिंग और ट्रैकिंग को बढ़ाया जा रहा है.