Mandi News : तेरंग में लापता लोगों की खोज के लिए लगाए गए स्निफर डॉग

0
23
Sniffer-dogs-Himachal-Pardesh-Mandi-Tatkal-Samachar
Sniffer dogs deployed to search for missing people in Terang

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि तेरंग में पहली अगस्त को हुए हादसे में अब तक 8 लापता लोगोें के शव बरामद हो चुके हैं। हादसा होने के समय 10 लोग लापता हुए थे और एक गंभीर घायल हुआ था। लापता 10 लोगों में से 8 के शव बरामद हो चुके हैं। आज दो मृतकों मानवी (3 माह) और सोनम (23 वर्ष) के शव बरामद हुए हैं। अब केवल खुड्डी देवी और हरदेव लापता हैं।

उन्हें ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी खोज तक सर्च अभियान जारी रहेगा। लापता लोगों की खोज के लिए एनडीआरएफ ने स्निफर डॉग लगाए गए हैं। https://tatkalsamachar.com/dr-yashwant-singh-parmar/ भारी भरकम चट्टानों के बीच लापता लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए फ्लैश फ्लड में आई बड़ी चट्टानों को बलास्ट कर तोड़ा जा रहा है।


उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा की मौजूदगी में चौथे दिन भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की मदद से खोज अभियान जारी है। https://youtu.be/9uQQJPXgSSM?si=CRlsVQCjZrVzbQm1 कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार पधर डॉ भावना वर्मा हादसे के दिन से वहीं तैनात हैं। वह हादसे के बाद से बचाव और राहत अभियान को देख रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की मदद लगातार जारी है। उनके लिए आज भी राशन की किटें भेजी गई हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here