Paris Olympics: पहले स्वर्ण पदक की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

0
21
first-gold-medal-alive-paris-news-olymapic
India's Lakshya Sen returns to Malaysia's Lee Zii Jia during their men's single's semi-final at the All England Open Badminton Championship at the Utilita Arena in Birmingham, central England, on March 19, 2022. (Photo by JUSTIN TALLIS / AFP) (Photo by JUSTIN TALLIS/AFP via Getty Images)

भारतीय बैडमिंटन की सनसनी लक्ष्य सेन और दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के तहत पहला गेम डेनमार्क ने 22-20 से अपने नाम कर लिया है. एक समय लक्ष्य 20-18 से आगे थे, लेकिन यहां से लक्ष्य ने तीन गेम प्वाइंट गंवाए. और विक्टर ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहला गेम 22-20 से अपन झोली में डाल लिया.

डेनमार्क के ओडेंस के रहने वाले इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक और रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. वह 2017 और 2022 में विश्व चैंपियन रहे. उनके नाम पर 2016 में थॉमस कप की जीत शामिल है. https://tatkalsamachar.com/dr-yashwant-singh-parmar/ इसके अलावा उन्होंने कई बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर और सुपर सीरीज खिताब जीते हैं. यही नहीं वह दिसंबर 2021 से जून 2024 तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी भी रहे. विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता सेन को डेनमार्क के खिलाड़ी से अभी तक सात बार हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने एक्सेलसन को केवल एक बार 2022 में जर्मन ओपन में हराया था.

भारत के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि अपने से अधिक रैंकिंग के खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. https://youtu.be/ataF8MnrWCo?si=lxyLPRa-IFpWWpb9 पेरिस ओलंपिक खेलों में ही उन्होंने ग्रुप चरण में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी और क्वार्टर फाइनल में विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी चाउ को हरा कर अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here