Sirmour News : सिरमौर जिला में नुकसान का आंकड़ा 277 करोड़ पार – सुमित खिमटा

    0
    3
    The loss figure in Sirmaur district crossed 277 crores- Sumit Khimta
    The loss figure in Sirmaur district crossed 277 crores- Sumit Khimta

    उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण #Damage to public and private properties का आंकड़ा 277.82 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने पिछले कई दिनों से जिला में लगातार बारिश होने के कारण जिला में नुकसान बढ़ता ही जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में 24 जून से 24 जुलाई 2023 के बीच हुई भारी वर्षा से 277.82 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का आकलन किया गया है। सबसे अधिक नुकसान सड़कों, पेयजल योजनाओं और बिजली आपूर्ति ढांचे के साथ कृषि क्षेत्र का हुआ है।

    उपायुक्त ने बताया कि जिला में लोक निर्माण विभाग के स्टेट रोड्स का नुकसान 117.83 करोड़ आंका गया है जबकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग की सड़कों का नुकसान 3.94 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

    सुमित खिमटा ने कहा कि जिला में पेयजल योजनाओं के ढांचे को भी लगातार भारी नुकसान पहुंचा है। जिला में 102 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पेयजल योजनाओं का आंका गया है। जिला में बिजली आपूर्ति के ढांचे को भी बहुत नुकसान हुआ हैं, जिसमें 9.05 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान बिजली क्षेत्र में आंका गय

    उपायुक्त ने बताया कि जिला में कृषि विभाग को 29.33 करोड़ से अधिक, उद्यान विभाग को 1.36 करोड़ रुपये, पशुपालन विभाग को 47.70 लाख रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 37.52 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। जिला में 7.72 करोड़ रुपये सामुदायिक संपत्तियों का नुकसान हुआ है। इसी प्रकार जिला में शिक्षा विभाग को करीब 3.16 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है।

      जिला में सात लोगों के पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने से 21.50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इसी प्रकार 16 लोगों के कच्चे मकान गिरने की सूचना हैं जिन्हें 8.29 लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट है। जिला में 69 लोगों के मकानों को आंशिक नुकसान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसका नुकसान 1.33 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

      उन्होंने बताया कि जिला में 3 दुकानों को नुकसान होने की सूचना मिली है जिन्हें 17.50 लाख https://www.tatkalsamachar.com/hamirpur-newshigh-respect-for-the-martyrs/ रुपये का नुकसान होने की सूचना है। जिला में 89 गऊशालाओं को करीब 14.89 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है तथा पशुधन का नुकसान 3.61 लाख रुपये का आंका गया है।

    सुमित खिमटा ने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला में 10 लोगों की मृत्यु तथा 14 लोगों https://youtu.be/iF450USdL2E के घायल होने की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त हुई है। जिला में अभी तक 1.63 लाख रुपये की धनराशि अंतरिम राहत के रूप में प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करवाई गई है

    उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सम्बन्धित विभाग जिला में #Heavy rain के कारण लगातार हो रहे नुकसान पर नजर बनाये हुए हैं। बारिश के कारण बंद पड़ी सड़कों, पेयजल योजनाओं और बिजली आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।  

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here