kangra News : नगरोटा में 25 से 27 जुलाई तक होगा रोजगार मेला

    0
    1
    Khadi Plaza will promote handicrafts and handlooms: CM
    promote handicrafts and handlooms: Chief Minister

    श्रम एवं रोजगार विभाग 25 से 27 जुलाई तक जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में रोजगार मेले का आयोजन करवाने जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के पास स्थित ओबीसी भवन में आयोजित किए जाने वाले इस रोजगार मेले में 25 और 26 जुलाई को सीधे इंटरव्यू लिए जाएंगे, जबकि 27 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से भर्तियां की जाएंगी।

    जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि इस मेले में 25 से अधिक बड़ी कंपनियां युवाओं को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान करेंगी। इस मेले में आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास युवाओं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, बीफार्म, एमफार्मा, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य डिग्रीधारक युवा साक्षात्कार दे सकते हैं।

    18 से 45 वर्ष तक के पुरुष और महिला उम्मीदवार अपने बायोडाटा, सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र और तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हंै। क्यूआर कोड के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

    जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में चयनित उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार न्यूनत्तम मासिक वेतन से लेकर 35 हजार रुपये तक मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।वन रेंज कार्यालय बड़सर में लकड़ी की नीलामी 28 को

    हमीरपुर 24 जुलाई। वन रेंज कार्यालय बड़सर के स्टोर में और अन्य स्थानों पर रखी खैर, चीड़ https://www.tatkalsamachar.com/sirmour-news-visits-villages-of-shillai/ और सफेदे की लकड़ी की नीलामी 28 जुलाई को सुबह 11 बजे वन रेंज कार्यालय बड़सर में की जाएगी।

    वन उप अरण्यपाल कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नीलामी प्रक्रिया सहायक वन अरण्यपाल की अध्यक्षता में पूर्ण की जाएगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता को एक हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी https://youtu.be/qIurGb_E680 अधिक जानकारी के लिए वन रेंज कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here