Rathore expressed grief over the loss of life and property due to heavy rains in the state, pleaded for financial help from the government
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में भारी बारिश से हुए जान माल के नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए सरकार से प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने और उन्हें आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है।राठौर ने आज यहां कहा कि भारी बारिश के चलते शिमला ,किन्नौर,लाहुल स्पीति, कांगड़ा,चंबा ,कुल्लू,सिरमौर व प्रदेश के अन्य जिलों में भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने सरकार से इस नुकसान का जल्द आंकलन करने व जान माल के नुकसान की भरपाई करने को कहा है।उन्होंने कहा है कि भारी बारिश के चलते एक ओर जहां लोगों के घर ढह गए है,उन्हें नुकसान पंहुचा है, वही सड़को को भी भारी नुकसान पंहुचा है।कई जगह पुल बह गए है।सड़के अवरुद्ध होने की बजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राठौर ने कहा है कि प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो चुका है।सम्पर्क सड़के पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है।इसका असर सेब ढुलाई पर पड़ रहा है।राठौर ने सरकार से मांग की है कि संपर्क सड़कों को जल्द बहाल किया जाना चाहिए, जिससे सेब की फसल बर्बाद न हो।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में इस बार पहले ही सेब की फसल बहुत कम है और जो भी है अगर वह समय पर मंडियों में नही पहुंची तो इसका घाटा बागवानों को होगा।राठौर ने लोगों के घरों को हुए नुकसान का भी आंकलन करने व उन्हें उनकी मुरम्मत करने के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग भी सरकार से की है।
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत…
जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…