हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बंदरों के आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बंदरों के आतंक से जहां आम शहरवासी खौफ़ के साए में जी रहे हैं. वहीं नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधि भी इनके आतंक से परेशान हैं. बन्दरों के आतंक से शहर में लोगों को जान भी गवानी पड़ी है और एक महिला पीजीआई में उपचाराधीन है. बन्दरों का आतंक इस कदर बढ़ रहा है कि पार्षद निगम की मासिक बैठक में सरकार और नगर निगम प्रशासन से समस्या का हल करने की मांग कर रहे हैं.
और कुत्तों की समस्या पर नगर निजी गम्भीर नहीं दिखाई दे रहा है, जिसके चलते आये दिनों रिज, मॉल और आसपास के उपनगरों में इनका खौफ़ बढ़ता जा रहा है. इनके आतंक से लोग,महिलाएं और बच्चे और बुजुर्ग अकेले चलने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और एमसी कोई उचित कदम उठाकर इसकी समस्या का समाधान निकाले. उन्होंने कहा कि इस मामले को शहरी मंत्री के पास भी रखा गया है और जल्द ही इस विषय पर एक बैठक कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बन्दरों के काटने से एक महिला की मौत हुई है, जबकि एक महिला अस्पताल में अपना उपचार कर रही है, जो बहुत निंदनीय है.
जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वर्ष…
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में बुधवार को दसवां पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस समारोह गरिमामय…
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…