शिमला : उद्योग मंत्री ने जे.पी. नड्डा से भेंट की

0
5
jp-nadha-tatkalsamachar.com
Shimla: Industries Minister J.P. met Nadda

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने गत सांय नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की।
उद्योग मंत्री ने उनसे प्रदेश से सम्बन्धित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने जे.पी. नड्डा से इन परियोजनाओं की शीघ्र स्वीकृति के लिए केन्द्र से उठाने का आग्रह किया।

जे.पी. नड्डा ने राज्य को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सरकार ने मेलों को प्रदान किए जाने वाले अनुदान में वृद्धि की

प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि में वृद्धि की है।
जिला स्तर के मेलों की अनुदान राशि को 30,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये, राज्य स्तर के मेलों की एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख, राष्ट्रीय स्तर के मेलों की दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख और अन्तरराष्ट्रीय मेलों की तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है।
प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के नुरपुर के जन्माष्टमी मेले को राज्य स्तरीय मेला अधिसूचित किया है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here