Shimla: Himachal Pradesh Mahila Congress protested against the rising inflation in the state.
हिमाचल प्रदेश महिला काँग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से विधानसभा तक जोरदार धरना प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव किया। प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आज आम लोगों का जीवन दुभर हो रहा है। इस कमरतोड़ महंगाई से हिमाचल प्रदेश की जनता में त्राहि त्राहि हो रही है। प्रदेश सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नही है। उन्होंने कहा कि आज एक ओर जहां दैनिक उपयोग के खाद्यान्नों के मूल्य आसमान छू रहें है वही आलू, प्याज व सब्जियों के मूल्य बढ़ने से इनकी पहुंच आम आदमी से बाहर होती जा रही है।
सरकार का इस मूल्य बृद्धि पर कोई नियंत्रण नही है। जैनब ने कहा कि वर्ष 2014 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 434 रुपये में उपलब्ध था जो अब 2021 में लगभग 932 रुपये में मिल रहा है। 2014 में पेट्रोल की कीमत 71.45 रुपये थी जो अब बढ़कर 100 रुपये हो गई है। इसी तरह डीज़ल की कीमत आज 90 रुपये पार हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोगों की थाली से दालें भी गायब कर दी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली खाद्यान्न वस्तुओं के दाम बढा दिये गए हैं, जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय सस्ती दरों पर उपलब्धकरवाई जाती थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के दौरान आम लोगों को राहत देने की बजाए बस किरायों में वृद्धि कर आम लोगों पर अनावश्यक बोझ डाला है। जैनब ने कहा कि प्रदेश मैं कानून व्यवस्ता चरमरा गई है आज देश व प्रदेश मैं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है हर रोज महिलाओं के प्रति अत्याचार व बलात्कार में बृद्धि हो रही हैं । इसी के साथ गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम,बढे बस किराए,बिजली,पानी की दरों में बढ़ोतरी से प्रदेश में आम महिला का घरेलू बजट भी पूरी तरह से बिगड़ता जा रहा है। आज इस महंगाई के दौर में लोगों का जीवन यापन बहुत कठिन होता जा रहा है।
एक ओर जहां कोविड 19 ने आम लोगों के जीवन पर व्यापक असर डाला है वही बढ़ती महंगाई से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जैनब चंदेल ने कहा कि जनहित में प्रदेश सरकार को इस बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए जाएं जिससे आम लोगों को इस महंगाई से राहत मिल सकें व लोगों का सरकार पर भरोसा कायम रहें।इस अबसर पर कविता सिंह, प्रभा वर्मा, शांता राजता, कविता सिंह, पुष्पा शोभता,प्रेम लता ठाकुर, शशि ठाकुर, प्रभा पालसरा, पुष्पा कटोच, प्रभा वर्मा , बृंदा सिंह, वनीता वर्मा व अन्य प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन मे मौजूद थी।
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…