Shimla: Congress President Kuldeep Singh Rathore paid tribute to Satyanand Stokes on his birth anniversary.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने स्वतंत्रता सेनानी हिमाचल प्रदेश में सेब बाग़वानी के प्रणेता स्व. सत्यानंद स्टोक्स की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शत शत नमन करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए है।राठौर ने एक संदेश में कहा है कि सत्यानन्द स्टॉक्स प्रदेश में बागवानी विशेष कर सेब जनक के तौर पर हमेशा याद रखे जाएंगे।उन्होंने जो सेब का पौधा प्रदेश में रोपा था,आज उसकी संख्या लाखों में हो गई है।प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सेब की महत्वपूर्ण भूमिका है।आज देश मे ही नही पूरे विश्व में प्रदेश के सेब की गुणवत्ता अपनी एक विशेष महत्व रखती है।राठौर ने कहा कि सत्यानंद स्टॉक्स ने बागवानी के क्षेत्र में हिमाचल की जो विशेष पहचान बनवाई,यह प्रदेश विशेष कर सेब उत्पादक उनके हमेशा ऋणी रहेंगे।सत्यानंद स्टॉक्स ने न केवल अपनी ज़िन्दगी भारत में बिताई बल्कि अंग्रेज़ों के विरुद्ध भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। सत्यानंद स्टॉक्स जो गरीबों के हितों के रखवाले थे और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे।
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…