Chamba News Road Plan : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  के तहत 79 करोड़ 32 लाख  स्वीकृत— नीरज  नैय्यर

    0
    2
    chamba-himachalpradesh-PrimeMinister-tatkalsamachar
    79 crore 32 lakh sanctioned under Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana – Neeraj Nayyar

    विधायक  नीरज  नैय्यर ने जानकारी देते हुए बताया कि  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  (पीएमजेएसवाई) चरण तृतीय के  पहले बैच में   चंबा विधानसभा क्षेत्र  को  सरकार द्वारा 79 करोड़ 32 लाख  रुपयों की स्वीकृति प्रदान की  गई  है । 

    उन्होंने बताया कि  वित्त वर्ष 2023-24 के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण तृतीय के पहले बैच में  स्वीकृत   विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन  (डीपीआर) में https://www.tatkalsamachar.com/shimla-news-cabinet-decisions/ चंबा विधानसभा क्षेत्र की आठ महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को शामिल किया गया है । 

    साथ में स्वीकृत  विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन की जानकारी देते हुए  नीरज नैय्यर  ने बताया कि टी01 परेल-कोहलड़ी संपर्क सड़क, टी03  साहू-परोथा- पधर  https://youtu.be/HcZDm8P713c संपर्क सड़क, टी02 चंबा- बनीखेत  परेल से ऊपर, एनआरएल 01 भणेरा- देवी देहरा – रठियार से  मनकोट संपर्क सड़क, एनआरएल 13  राजेरा से दुलारा संपर्क सड़क,एनआरएल 14 लुड्डू- घरमाणी संपर्क सड़क, टी010 शाहपुर- सियूंता- चुवाड़ी- चंबा  संपर्क सड़क, टी08 सराहन- रान संपर्क सड़क  के कार्यों को शामिल किया गया है ।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here