Mandi News : स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि की दी जानकारी

    0
    1
    chamba- working-Self-reliance-tatkalsamachar
    PM Swanidhi information given to street vendors

    मंडी के टाउन हाल में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में 75 स्ट्रीट वेंडर्स ने भाग लिया। अग्रणी जिला अधिकारी मंडी संजय कुमार ने पीएम स्वनिधि स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा डिजिटल ट्रांसक्शन से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया ।


    उन्होंने बताया कि  01 जून, 2020 को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शुरू की। https://www.tatkalsamachar.com/himachal-rains/ इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को कोविड-19 महामारी में बुरी तरह प्रभावित हो चुके उनके व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना है।

    इसके अंतर्गत एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है। समय पर इस ऋण का पुनर्भुगतान करने पर 20,000 रुपये ऋण की दूसरी और 50,000 रुपए ऋण की किश्त की सुविधा प्रदान की जाती है। https://youtu.be/BKeo6EaZjNo?si=yBmgBWbMbDTkkobI इस अवसर पर डिजिटल ट्रांसक्शन करने हेतु स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशंसा पत्र भी दिए गए।


    कार्यशाला का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक और नगर निगम के  सहयोग से किया गया । कार्यशाला में नगर निगम के अधिकारी विशाल चंदेल, मंडी सदर के बैंक मैनेजर, डायरेक्टर आरसेटी  देवेंद्र कुमार, हरि सिंह कौंडल उपस्थित रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here