CII के इवेंट में बोले पीएम मोदी- वायरस से लड़ने के लिए उठाने होंगे सख्त कदम.

0
10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वार्षिक सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय उद्योग जगत के साथ देश को आर्थिक वृद्धि की राह पर लाने का मंत्र साझा किया.

मंगलवार को उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वार्षिक सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय उद्योग जगत के साथ देश को आर्थिक वृद्धि की राह पर लाने का मंत्र साझा किया. पीएम मोदी ने कहा, ”सबसे पहले तो सीआईआई को 125 साल सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए बहुत बहुत बधाई. 125 साल की यात्रा बहुत लंबी होती है. अनेक पड़ाव और उतार-चढ़ाव आए होंगे. 125 साल में जिन लोगों ने योगदान दिया है, उन्हें बधाई दूंगा. जो हमारे बीच नहीं होंगे उन्हें आदरपूर्वक नमन करूंगा. कोरोना के इस टाइम पीरियड में इस तरह के ऑनलाइन इवेंट शायद यह न्यू नॉर्मल बनते जा रहा है. ये इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है कि वो हर मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता बना ही लेता है. आज भी हमें जहां एक तरफ इस वायरस से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने हैं वहीं दूसरी तरफ इकॉनमी का भी ध्यान रखना है.”

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here