Plantation is necessary for pollution free environment: Deputy Commissioner Kullu (Himachal)
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कुल्लू शहर के कुछ लोगों को तुलसी, लैमन ग्रास, शतावरी तथा अन्य किस्म के औषधीय पौधे वितरित किए। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है जो प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व भर में पर्यावरण के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस अभियान की शुरूआत करने का मुख्य उददेश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केंद्रित कर पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव के लिए लोगों को प्रेरित करना है। लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि देश पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है, सफाई के प्रति हमारी सजगता बढ़ी है तथा स्वच्छ पर्यावरण के महत्व का भी पता चला है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यह एक छोटा सा प्रयास है जिसमें कुल्लू शहर में रहने वाले कुछ लोगों को आज तुलसी, लैमन ग्रास, सताबरी के औषधीय पौधे प्रदान किए गए हैं जिन्हें वे अपने आंगन में गमलों में लगा सकते हैं। कोरोना काल में भी तुलसी का प्रयोग काढ़ा के रूप में कारगर रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज हम सब को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लेना है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जंगलों के अवैध कटान को रोकना है।
उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कमेटिया गठित की गई हैं जो गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं जिससे जिला में कोरोना के मामलों में दिन- प्रतिदिन कमी दर्ज की गई है। जिला में अब 480 ही कोरोना के सक्रिय मामले रहे हैं। जिला कोविड स्वास्थ्य केन्द्र में 50 कोराना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा इसे बढ़ने से रोकने को लेकर आप सभी का सहयोग आपेक्षित रहेगा।
जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वर्ष…
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में बुधवार को दसवां पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस समारोह गरिमामय…
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…