Nahan News : हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब व कफोटा तथा शिलाई में सुनी जनसमस्याएं

0
7
Harshvardhan-Chauhan-Himachal-Pardesh-Sirmaure-Tatkal-Samachar
Harshvardhan Chauhan listened to people's problems in Paonta Sahib, Kafota and Shillai.

 उद्योग, श्रम रोज़गार एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को अपने सिरमौर प्रवास के दौरान पांवटा साहिब, कफोटा तथा शिलाई में क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं सुनी।

 इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात करके अपने क्षेत्र की तथा अपनी व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं। https://tatkalsamachar.com/hamirpur-news-free-health-checkupइसके अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों द्वारा उद्योग मंत्री के समक्ष उनके क्षेत्र से संबंधित कुछ माँगें भी रखी गई।

उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया https://youtu.be/ataF8MnrWCo?si=r7Oo5ZNa-ikJTje3जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपा तथा विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उनका निराकरण सुनिश्चित करें।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा सहित पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here