नाहन : ग्राम पंचायत रजाना व माईना घडेल में फोक मीडिया कार्यक्रमों से बताई सरकार की नीतियां

    0
    8
    Government-policies-Gram-Panchayat-Nahan-Tatkal-Samachar
    Government policies told through folk media programs in Gram Panchayat Rajana and Maina Ghadel

    सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रदेश व्यापी विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत आज रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजाना व माईना घडेल में फोक मीडिया कार्यक्रमों से प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया गया।इस कडी में कलाकारों नें ’’विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल, चल रहा हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल’’ समूह गीत से सामाजिक सुरक्षा पेन्शन, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लोक गीतों से लोगों का मनोरंजन किया गया तथा नाटक संत वाणी का मंचन भी किया गया। इस नाटक के पात्रों के माध्यम से जनमंच कार्यक्रम से घर द्वार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा व आवश्यक प्रमाण पत्र व दस्तावेज बनाये जाने की बात बताई गई। नाटक में महिला पात्र ने अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना व दिव्यांगजन विवाह पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 51 हजार रुपए दिए जाने की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। कलाकारों ने पंचायत प्रतिनिधियों व उपस्थित लोगों से पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने का आग्रह भी किया।इस दौरान ’’जो बात कही हमने, तुम भी समझ लेना, करना न नशा कोई, ये सबको बता देना’’ समूह गीत से नशा न करने का सन्देश दिया। उन्होंने गांव-गांव में नशा निवारण समितियों का गठन करने व अपने आस-पास नशीले पदार्थों को बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here