सोलन जिला की नगर पंचायत अर्की में आज मतदान समाप्त होने के समय सांय 4.00 बजे तक कुल 78.19 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के सभी 07 वार्डों में कुल 2169 मतदाताआंे में से 1696 ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। अर्की में कुल 851 महिलाओं तथा 845 पुरूषों ने मतदान किया।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अर्की के लिए आज हुए मतदान में सभी आयु वर्गों के मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यहां महिला मतदाताओं ने पुरूषों की तुलना में अधिक संख्या में मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 01 महलात में कुल 248 मत पड़े। यहां 125 महिलाआंे तथा 123 पुरूषों ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 81.85 प्रतिशत रहा। वार्ड नम्बर 2 मियांपुर में कुल 316 मत पड़े। यहां मतदान करने वाले पुरूषों तथा महिलाओं की संख्या बराबर रही। इस वार्ड में 158 महिलाआंे तथा 158 पुरूषों ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 79 प्रतिशत रहा।
केसी चमन ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 3 झीवर मोहल्ला में कुल 242 मत पड़े। यहां 126 महिलाआंे तथा 116 पुरूषों ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 77.07 प्रतिशत रहा। वार्ड नम्बर 4 चैगान में कुल 183 मत पड़े। यहां 93 पुरूषों तथा 90 महिलाओं ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 85.12 प्रतिशत रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 5 लक्ष्मी नारायण मंदिर में कुल 173 मत पड़े। यहां 94 महिलाआंे तथा 79 पुरूषों ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 76.55 प्रतिशत रहा। वार्ड नम्बर 6 ततला मोहल्ला में कुल 168 मत पड़े। यहां 85 महिलाआंे तथा 83 पुरूषों ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 81.16 प्रतिशत रहा।
केसी चमन ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 07 शीलाककड़ में कुल 366 मत पड़े। यहां 193 पुरूषों तथा 173 महिलाओं ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 72.62 प्रतिशत रहा।