The progress of construction of railway lines in Himachal Pradesh has been affected due to the inability of the Himachal Pradesh government to fulfill its commitments.
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अपनी प्रतिबधिताओं को पूरा न कर पाने की बजह से हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइनों के निर्माण की प्रगति प्रभाबित हुई है तथा इन रेलवे परियोजनाओं के तीव्र कार्यन्वयन के लिए राज्य सरकार का सहयोग अति जरूरी है /
रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को एक प्र्शन के उत्तर में बताया की पहली अप्रैल 2024 तक हिमाचल प्रदेश में आंशिक/ पूरी तरह पड़ने बाली 255 किलो मीटर लम्बाई की चार नई रेलवे लाइनों का निर्माण कार्य/ योजना / स्वीकृति प्रगति पर है तथा इन रेलवे लाइनों के निर्माण कार्य पर ₹13,168 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे तथा इनमे से मार्च ,2024 तक ₹6225 करोड़ रूपये लागत से 61 किलो मीटर लम्बी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है /
उन्होंने कहा की 63 . 5 किलो मीटर लम्बी भानुपल्ली –बिलासपुर –बेरी रेलवे लाइन और 30 किलो मीटर लम्बी चंडीगढ़ –बद्दी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ निर्माण लागत को साँझा करके शुरू किया गया है /
रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को बताया की भानुपल्ली –बिलासपुर –बेरी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए कुल 124 . 02 हेक्टेयर भूमि की जरूरत के मुकाबले अब तक 79.57 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा इस परियोजना पर अभी तक ₹5205 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार के पास ₹1351करोड़ की धनराशि बकाया है /
उन्होंने बताया की 30 किलो मीटर लम्बी चंडीगढ़ –बद्दी नई रेलवे लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा इस परियोजना पर अभी तक ₹ 727 करोड़ रूपये खर्च कर लिए और गए हैंhttps://tatkalsamachar.com/shimla-news-commercial-complex-and-architecture/ और ₹ 146 करोड़ हिमाचल सरकार के पास बकाया हैं / उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश द्वारा अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने के कारण इन रेलवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित हुई है /
रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को बताया की” अमृत भारत स्टेशन योजना” के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ-पपरोला , अम्ब अन्दौरा ,पालमपुर और शिमला रेलवे स्टेशनों को चुना गया है जिनमे से बैजनाथ -पपरोला , अम्ब अन्दौरा स्टेशनों की रेडेवेलोप्मेन्ट के लिए टेंडर अवार्ड कर दिए गए हैंhttps://www.youtube.com/watch?v=9uQQJPXgSSM&t=4s जिसमे इन रेलवे स्टेशनों के भवनों में सुधार , पार्किंग , प्लेटफार्म , वेटिंग हॉल , टॉयलेट , सिग्नागेस आधी सुविधाएं शामिल हैं जबकि शिमला और पालमपुर रेलवे स्टेशनों को मास्टर प्लानिंग के अन्तर्गत लिया गया है /
उन्होंने बताया की दौलतपुर रेलवे स्टेशन पर सभी मूल भुत सुविधाएँ विक्सित कर दी गई हैं /
उन्होंने बताया की इस बर्ष के रेलवे बजट में हिमाचल प्रदेश के रेलवे परियोजनाओं के लिए ₹ 2698 करोड़ का बजट प्रदान किया गया है जोकि यू पी ऐ सरकार के ₹108 करोड़ से लगभग 25 गुना ज्यादा है
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…