सितंबर में होगा JEE और NEET का एग्‍जाम.

0
5

कोरोना संक्रमण के कारण अब सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। ये परीक्षाएं जुलाई और अगस्‍त में होनी थीं, लेकिन अब सितंबर में परीक्षाओं की नई तारीख घोषित की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शुक्रवार को बताया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए फिलहाल इन परीक्षाओं को स्‍थगित करने का फैसला लिया गया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट जहां 13 सितंबर तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है, वहीं जेईई-मेन्स परीक्षा 1-6 सितंबर के बीच होगी, जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को होनी थी, जबकि जेईई-मेन्स परीक्षा 18 से 23 जुलाई को होनी थी। जेईई-एडवांस 23 अगस्त को होने वाला था। लेकिन अब कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन परीक्षाओं को अगले कुछ दिनों तक स्‍थगित करने का फैसला लिया गया है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here