Sirmour & Una News : सिरमौर और ऊना जिला के चार लोगों ने जल जीवन मिशन के तहत दिल्ली में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया

    0
    2
    Indian government- central water power-Sirmour-Ministry talk show-
    Four people from Sirmaur and Una district participated in the dialogue program organized in Delhi under Jal Jeevan Mission.
    सिरमौर और ऊना जिला के चार लोगों ने जल जीवन मिशन के तहत दिल्ली में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया
    नाहन 16 अगस्त।  77वें स्वंतत्रता दिवस और जल जीवन मिशन के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों से आये और मिशन से जुड़े विशिष्ट अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया https://youtu.be/XPEe-YEmNc8
    इस कार्यक्रम में जल शक्ति नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता आशीष राणा ने बतौर स्टेट नोडल आफिसर भाग लिया।

    आशीष राणा ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सचिव विन्नी महाजन, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और अतिरिक्त सचिव एवं मिशन डारेक्टर विकास शील, मिशन निदेशक राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने विशिष्ट अतिथियों से संवाद किया। देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए http://, https://www.tatkalsamachar.com/judicial-complex-hamirpur-badsar/ जल योद्धाओं ने जल जीवन मिशन से जुड़़़े अपने-अपने अनुभव इस कार्यक्रम में सांझा किये।

    आशीष राणा ने बताया कि दिल्ली के लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस  समारोह में हिमाचल प्रदेश से की ओर से विशेष आंमत्रित सदस्य के रूप में सिरमौर जिला के सरांहा क्षेत्र की राजेश्वरी और उनके पति इंद्र दत्त शर्मा और ऊना के हरोली निवासी रमन कुमारी और उनके पति तिलक राज ने भाग लिया।

    उन्होंने बताया कि ये विशेष आमंत्रित सदस्य हिमाचल प्रदेश की ऐसी पंचायतों से समारोह में बुलाये गये जिन्होंने ‘‘हर घर जल प्रमाणीकरण’’ की उपलब्धियां हासिल किया है। इन सदस्यों को जल शक्ति मंत्रालय में सम्मानित भी किया गया।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here