पूरी दुनिया में जहां एक तरफ कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर लोगों में मारामारी है, वहीं दूसरी तरफ इसकी फर्जी रिपोर्ट बनाने का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसा ही एक मामला बांग्लादेश का है, जहां हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के फर्जी निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट बांटने के आरोप में पुलिस ने अस्पताल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि अस्पताल के इस मालिक ने अपने दो क्लीनिकों में मरीजों को हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाकर दिए. इतना ही नहीं पकड़े जाने के डर से ये आरोपी बुर्का पहनकर बांग्लादेश से भारत भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
42 साल के इस आरोपी का नाम मोहम्मद शाहिद है और वो मरीजों का टेस्ट किए बिना ही उन्हें संक्रमणमुक्त बताते हुए फेक सर्टिफिकेट दे रहा था. पुलिस पिछले 9 दिनों से इस आरोपी की तलाश में थी.