Himachal Pradesh: Help received from abroad to deal with the Covid epidemic
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विश्व के अनेक देशों से हिमाचल प्रदेश को उदार सहायता प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि विदेशों से प्राप्त हुई मदद में जापान से 30 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, कजाकिस्तान से 4000 रेस्पिरेटर एन-95 व 60000 मास्क और 500 सुरक्षा सूट, एली लिली से 220 बार्सिटिनिब, तुर्की से एक आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्लांट व इसके उपकरण, आंटेरियों से विभिन्न प्रकार के 90 वेंंिटलेटर, नेस्ले से 20 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, हाॅंगकान्ग से भारतीय पेशेवरों से 20 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर मिले हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि यूएसए से 464 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम, मिस्र से 620 रेमडेसिविर वायल, 420 लिक्विड रेमडेसिविर, 10 वेंटिलेटर, मलेशिया से विभिन्न प्रकार के 5500 ग्लवज, आॅस्ट्रेलिया से 108 इको एचएमइएफ, 324 इको फिल्टर, 464 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर पोर्ट, 151 हयूमिड एयर टब, 32 एनवी एक्यू केयर, 388 ग्रे टयूबिंग कफ्ड और 40 वेंटिलेटर, इग्लैंड से 15 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूएसआइएसपीएफ-10 से 50 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूएसए ग्लीड्ज से 330 रेमडेसिविर, वियतनाम बुद्धिस्ट संघ से 10 वेंटिलेटर, कनाडा से 42 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूके से 20 वेंटिलेटर, यूएसए से 300 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम, यूएस ग्लीड्ज 1530 रेमडेसिविर, यूपीआइएसपीएफ-8 से 50 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूएइ से 5280 फैबीपिरवीर, 48 यूएसआइएसएसपीएफ-05 से 25 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, आॅस्ट्रेलिया से आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर सहित 1036 अन्य विभिन्न प्रकार की वस्तुएं, 50 नाॅन इन्वेसिव वंेटिलेटर, वेंटिलेटर के 60 पावर एडेपटर और वेंटिलेटर के 1200 लीक वाल्व, यूके-बीओसी से 200 आॅक्सीजन सिलेंडर, जर्मनी, पुर्तगाल व स्लोवानिया से 323 रेमडेसिविर, ओमान से 10 टोसिलीजुमैब प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि साउथ कोरिया से 100 रैपिड डिटेक्शन किट, 100 आॅक्सीजन सिलेंडर, फिनलैंड से 24 प्लज आॅक्सीमीटर, फिनलैंड व ग्रीस ने 96 डी-टाइप आॅक्सीजन सिलेंडर, स्पेन ने 41 वेंटिलेटर, सिंगापुर ने 288 आॅक्सीजन सिलेंडर, यूके से 150 आॅक्सीजन सिलेंडर, कनाडा से 1400 रेमडेसिविर व 20 वेंटिलेटर, स्विटजरलैंड से 20 वेंटिलेटर, यूएसआइएसपीएफ से 150 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूएसएआइडी से 1340 रेमडेसिविर व 80 हजार मास्क, कुवैत से 282 आॅक्सीजन सिलेंडर, यूके से 36 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 50 आॅक्सीजन मास्क व 50 आॅक्सीजन नेजल कैनुला, ताइवान से 185 आॅक्सीजन सिलेंडर व बंगलादेश से 22 प्रकार की दवाईयां व अन्य वस्तुएं प्राप्त हुई हैं।
उन्होंने बताया कि मदद के रूप में प्राप्त हुई चिकित्सा से संबंधित सामग्री व उपकरणों को प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकतानुसार भेजा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मदद राज्य में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत…
जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…