हि0 प्र0 में 16 अगस्त 2020 तक के आंकड़ों के अनुसार COVID-19 के कुल 1,79,024 सेंपल लिए गए जिनमें से 1,74,580 सेंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। अब तक प्रदेश में 2,720 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब भी 1,377 केस एक्टिव है और 288 सेंपल की रिपोर्ट के परिणाम आने अभी बाकी है। लिए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना पाॅज़िटिव के 2 मामले बिलासपुर से, 36 सोलन से, 19 कांगड़ा से, 4 उना से, 7 हमिरपुर से, 20 सिरमौर से व 12 पाॅज़िटिव मामले मंडी ज़िले से आए हैं।
हि0 प्र0 में कोरोना संक्रमण के कुल 4156 मामले सामने आए हैं, 1377 अभी एक्टिव है, 2720 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, 17 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
ज़िला बिलासपुर में कोरोना संक्रमण के कुल 181 मामने सामने आए हैं जिनमें से 65 अभी एक्टिव है तथा 116 लोग कोरोना संक्रमण से ठिक हुए हैं। ज़िला चंबा में कोरोना संक्रमण के कुल 292 मामले सामने आए हैं जिनमें से 115 अभी एक्टिव है, 176 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिला हमिरपुर में कोरोना संक्रमण के कुल 414 मामले सामने आए हैं जिनमें से 73 अभी एक्टिव है, 337 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। ज़िला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के कुल 614 मामले सामने आए हैं जिनमें से 125 मामले अभी एक्टिव है, 484 लोग कोरोना संक्रमण से ठीेक हुए हैं, 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुइ है। किन्नौर ज़िले में कोरोना सेक्रमण के कुल 59 मामले सामने आए हैं, 15 अभी एक्टिव है, 44 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। कुल्लू ज़िले में कोराना संक्रमण के कुल 227 मामले सामने आए हैं, 168 अभी एक्टिव है, 58 लोगों कोरोना संक्रमण से ठीक हूए हैं। लाहोल-स्पिति में कोरोना के कुल 6 मामले सामने आए हैं, 2 अभी एक्टिव है, 4 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। मडी ज़िले में कोरोना संक्रमण के कुल 317 मामले सामने आए हैं, 132 अभी एक्टिव है, 179 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। शिमला ज़िले में कोरोना संक्रमण के कुल 231 मामले सामने आए हैं, 65 अभी एक्टिव है, 163 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 513 मामले सामने आए हैं, 151 अभी एक्टिव है, 354 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, 1 व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सोलन ज़िले में कोराना संक्रमण के कुल 975 मामले सामने आए हैं, 355 अभी एक्टिव है, 589 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं 1 व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। उना ज़िले में कोरोना संक्रमण के कुल 327 मामले सामने आए हैं, 111 अभी एक्टिव है, 216 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।