Himachal News : हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 27 मई से 4 जून तक

0
41
Himachal Pradesh-Departmental Examination-Board exams-tatkal samachar
Himachal Pradesh Departmental Examination Board exams from May 27 to June 4

हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड फेयरलान्ज, शिमला के सचिव दिनेश कुमार शर्मा ने आज बताया कि बोर्ड द्वारा विभागीय परीक्षाएं 27 मई से 4 जून, 2025 तक आयोजित की जाएंगी।


उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वे अपने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल पर 11 मार्च से 10 अपै्रल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आवेदन तभी मान्य होंगे, जब उन्हें सम्बंधित विभागाध्यक्षों द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।

विभागाध्यक्ष अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आवेदनों को 22 अपै्रल, 2025 तक अनुमोदित कर पाएंगे। इसके उपरांत विभागाध्यक्ष की विंडों स्वतः ही बंद हो जाएगी। परीक्षा की समयसारिणी व ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी हिप्पा की वैबसाइट ूूू www.hipashimla.nic.in     पर उपलब्ध है।


उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन 27 मई से 4 जून, 2025 तक जारी समयसारिणी अनुसार राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेपर नम्बर-1 ‘वित्तीय प्रशासन’ में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस पेपर का आयोजन बोर्ड द्वारा मण्डी तथा धर्मशाला केंद्रों में भी किया जाएगा। निर्धारित परीक्षा तिथियों में अपरिहार्य कारणों से संशोधन भी किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि यह विभागीय परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रशासनिक सेवा, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, भारतीय वन सेवा/हि.प्र. वन सेवा तथा अन्य सभी राजपत्रित अधिकारी और पात्र अराजपत्रित अधिकारी, (अधीक्षक वर्ग-2 और वरिष्ठ सहायक) तकनीकी व गैर तकनीकी, आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी और कराधान निरीक्षक, परिवहन विभाग के अधिकारी/पात्र कर्मचारी, https://tatkalsamachar.com/shimla-news-illegal-liquor/ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारी/पात्र कर्मचारी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियंता अधिकारी (सिविल/इलैक्ट्रिकल/यांत्रिक), हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के सहायक अभियंता (सिविल/वरिष्ठ प्रबंधक) के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए विभागीय कानूनगो के लिए आयोजित की जाएगी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here