Shimla News : आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के मामलों में की जा रही कड़ी कार्रवाई

0
19
Excise department-illegal liquor-shimla -tatkal samachar
Excise department is taking strict action in cases of illegal liquor

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने आज यहां बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा अवैध शराब के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरवरी 2025 तक कुल 1,23,940 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा 4,41,918 बल्क लीटर लाहन को नष्ट किया गया। वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक अवैध शराब और लाहन से जुड़े कुल 754 मामले दर्ज किए गए।


डॉ. यूनुस ने बताया कि आबकारी जिला नूरपुर में विभाग की टीम ने एक विशेष नाके के दौरान बाजीरा के पास एक बोलेरो पिकअप ट्रक को रोका निरीक्षण के लिए रोका। जांच करने पर पाया गया कि वाहन में 72 पेटियां अवैध शराब ले जाई जा रही थी, जिनके कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। इस मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के तहत नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई गई।


एक अन्य मामले में 24 फरवरी 2025 को जिला बिलासपुर में आबकारी बैरियर गरामोड़ा के पास नाकेबंदी के दौरान पंजाब के किरतपुर साहब की तरफ से हिमाचल आने वाली एक गाडी को नियमित निरीक्षण के लिए रोका गया। इस दौरान गाडी से 300 पेटी https://tatkalsamachar.com/mandi-news-balh/ (2,340 बल्क लीटर) बिना दस्तावेज के पाई गईं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीयर पर फार सेल इन पंजाब मार्का था। इस मामले में भी नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई गई।


डॉ. यूनुस ने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह के दौरान विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न जिलों से कुल 5,126 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है जिसमें सोलन जिला से कुल 1,250 बल्क लीटर और बिलासपुर जिले से 2,342 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।


आबकारी आयुक्त ने कहा कि अवैध शराब के मामलों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई को और तेज किया जाएगा जिसके लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करने और अन्य विभागों के साथ समन्वय बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अवैध शराब से जुड़े मामलों की कोई भी सूचना विभाग के दूरभाष एवं व्हाट्सएप नबंर 94183-31426 और ईमेल controlroomhq@gmail.com  पर साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here