
हिमाचल प्रदेश के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से,चार बार विधायक व एक बार सांसद रहे पूर्व मंत्री डॉ. राजन सुशांत ने सूबे की सियासी तस्वीर बदलने को बड़ा कदम उठाया है।सुशांत ने एक नए राजनीतिक दल का गठन किया है। इस क्षेत्रीय दल को ‘हमारी पार्टी: हिमाचल पार्टी’ नाम दिया गया है। सुशांत ने दावा किया है कि यह पार्टी प्रदेश की जनता को तीसरा सियासी विकल्प मुहैया कराएगी।उन्होंने कहा कि जीवन में किया गया संघर्ष ही मेरी ताकत है और इसी को देखते हुए जनता सहयोग करेगी। सुशांत का यह विकल्प पंडित सुखराम और महेश्वर सिंह के बाद तीसरा बड़ा प्रयास है।