रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लॉकडाउन में अपने ग्राहकों को एक और राहत दी है। जियो के ग्राहक अब तीन मई तक इनकमिंग कॉल्स के मजे ले सकेंगे, साथ ही कंपनी ने अपनी प्रीपेड सेवाओं की वैधता को भी बढ़ाने का फैसला किया है।
वहीं सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी इसी तरह का ऐलान करते हुए अपने ग्राहकों को पांच मई तक इनकमिंग कॉल्स की सुविधा देने का निर्णय किया है। इससे पहले भारती एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया अपने काम आय वाले ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर चुके हैं।