-जिला बिलासपुर के अन्तर्गत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को सहज व निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बताया कि घुमारवीं में 111 पोलिंग बूथों पर 111 पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान करवाया जाएगा, जिसके तहत घुमारवीं शहर में दो पोलिंग बूथों पर महिला अधिकारियों वं कर्मचारियों द्वारा मतदान करवाया जाएगा । https://www.tatkalsamachar.com/shimla-hp-bhajpa/ इस प्रशिक्षण शिविर में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी शामिल रहे।
उन्होंने पोलिंग पार्टियों को इलेक्शन कॉमिशन की सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया । इस अवसर पर मॉक पोल, ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी शामिल रही। पोलिंग पार्टियों द्वारा चुनाव के दिन 12 नवंबर को सुबह चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से एक घंटा पहले मॉक पोल करवाएंगे। इस दौरान सभी पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर चुनावी डियूटी में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा मतदान भी किया ।