कुल्लू जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाता इन दिनों अपने घर पर से मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रथम चरण में मंगलवार तक जिले में 3114 दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं ने अपने घर पर से ही मत डाला है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले में अब तक 3114 दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं द्वारा अपने घर से मतदान किया जा चुका है। जिनमे 2478 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु व 636 दिव्यांग मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में 544 मतदाताओं मे से 530 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया। https://www.tatkalsamachar.com/bilaspur-legislative…/ जिनमे 383 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु, व 147 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। कुल्लू विधानसभा में 958 मतदाताओेंं मे से 875 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से घर से मतदान किया। इनमे 737 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु, व 138 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। बंजार विधान सभा से 859 मतदाता मे से 833 मतदाताओें ने मतदान किया। इनमे 634 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु व 199 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। आनी विधानसभा क्षेत्र में 920 मतदाता मे से 876 मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया। इनमे 724 मतदाता 80 से अधिक आयु व 152 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।उन्होंने बताया कि शेष बचे मतदाता जो किसी कारण वश प्रथम चरण में अपने घर पर से मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए थे उनके लिए आज मतदान दल उनके घर पर दुबारा जाकर मतदान करवा रहा है।उन्होंने बताया कि जिले में 9054 दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता है इनमे 5631 मतदाता 80वर्ष अधिक आयु तथा 3423 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में एसेंशियल सर्विस से जुड़े 22 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे जिनमें से 21 मतदाता ने अब तक पोस्टल बैलट से मतदान किया है।