Shimla : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिमाचल काँग्रेस मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने पुरानी पेंशन योजना OPS को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया। 

    0
    3
    Shimla-Congress-Bjp-Election-Tatkal-Samachar
    Congress's national spokesperson and Himachal Congress media in-charge Alka Lamba took a dig at the BJP regarding the old pension scheme OPS.

    अलका लांबा ने कहा की हिमाचल मे OPS लागू करने का फैसला काँग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मे लिया जायेगा। यह कांग्रेस घोषणापत्र मे दी गई गारंटी है। 

    अलका लांबा ने भाजपा और खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा की योगी जी के प्रदेश मे जगह जगह जैसे मेरठ, बागपत, अयोध्या और कई जिलो मे कर्मचारी संघ OPS बहाली को लेकर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे है। https://www.tatkalsamachar.com/chamba-dc-rana/ भाजपा शासित राज्यो मे OPS लागू ना करने को लेकर भारी असंतोष है लेकिन भाजपा इन सब से परे अपने अहंकार की वजह से इस माँग को अनदेखा कर रही है। भाजपा शायद यह भूल गई है की जिस जनता ने विश्वास कर उसे सत्ता मे बिठाया है उसी जनता से विश्वासघात करने पर जनता उसे सिंहसन से बेदखल कर देगी। मुख्यमंत्री योगी को उत्तर प्रदेश मे ध्यान देना चाहिए और वहाँ की समस्याओं को दूर करना चाहिए ना की हिमाचल मे आकर यहां की भोली भाली जनता को झूठे वादे और जुमले देने चाहिए। 

    अलका लांबा ने कहा की OPS कांग्रेस की गारंटी है। सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मे OPS लागू करने का निर्णय लिया जायेगा और राजस्थान, छत्तीसगढ़ मे जहा काँग्रेस की सरकार है वहा यह हमने कर दिखाया है। इसलिए भाजपा के झूठे प्रचार से सावधान होकर आनेवाली 12 तारीख को OPS योजना लागू करने के लिए भारी संख्या मे जनता काँग्रेस को आशीर्वाद देगी ऐसा मुझे विश्वास है।

    ReplyForward
    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here