Ayush and Sports : आयुष एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा अचानक पहुंचे आयुष निदेशालय, अधिकारियों से लिया फीडबैक

    0
    18
    AYUSH-Sports-Minister-Yadvendra-Goma-AYUSH-Directorate-tatkal-samachar
    AYUSH and Sports Minister Yadvendra Goma suddenly reached AYUSH Directorate, took feedback from officials

    मंत्री बनने के बाद यादवेंद्र गोमा एक्टिव मोड़ में है। यादवेंद्र गोमा को आयुष एवं खेल विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। विभाग मिलने के बाद से लगातार यादवेंद्र गौमा बैठके कर अधिकारियों से फीडबैक ले रहे है। 

    मंगलवार को अचानक आयुष एवं खेल मंत्री आयुष निदेशालय कसुम्पटी पहुचे।

    इस मौके पर निदेशक आयुष डॉ निपुन जिंदल, https://www.tatkalsamachar.com/mahaila-congress-increasing-inflation-country/ अतिरिक्त निदेशक आयुष डॉ अमित गुलेरिया, उप निदेशक डॉ प्रभाकर मिश्रा,अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों से निदेशालय में स्टाफ की जानकारी ली साथ ही विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी इसके अलावा कर्मचारियों के साथ सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके निदान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने आयुष विभाग को जनहित के कार्यो को न केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा पद्धति को आईटी के माध्यम से आम जनता तक पहुचाने के निर्देश दिए। https://youtu.be/Mgz1uJ685ng?si=2lpt6YT7Q2U_uSjW मंत्री करीब एक घण्टे तक निदेशालय में रहे। 

    डॉ निपुन जिंदल ने विभाग में चल रही योजनाओं के साथ साथ आगामी वित्त वर्ष की नई योजनाओं के बारे में भी जानाकरी दी ।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here