कुल्लू :सोम व वीर को केवल एक घंटा बंद रहेगी अटल टनल -आशुतोष गर्ग

0
17
Atal Tunnel will remain closed for only one hour
Atal Tunnel will remain closed for only one hour on Monday and Thursday - Sh. Ashutosh Garg (DC Kullu ,Himachal

कुल्लू के जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने कहा कि अटल टनल, रोहतांग अब सप्ताह में केवल दो दिन एक घंटे के लिए यातायात के लिए बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार तथा वीरवार को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक टनल से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व अटल टनल सप्ताह में हर रोज प्रातः 11 से 12 तक बंद रहती थी।आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन को इस संबंध में अटल टनल रोहतांग के चीफ इंजीनियर वी के सिंह ने अवगत करवाते हुए कहा है कि टनल के अधिकांश आनुषंगिक कार्यों को पूरा कर लिया गया है तथा वाहनों की अत्यधिक आवाजाही को ध्यान में रखते हुए अटल टनल को सप्ताह के सातों दिन बंद रखने के बजाय केवल 2 दिन सोमवार तथा वीरवार को एक घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान टनल से जुड़े कार्यों को किया जाएगा। चीफ इंजीनियर ने कहा कि भविष्य में यदि टनल से जुड़े कार्यों को करने के लिए  समय सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता होगी तो इस संबंध में जिला प्रशासन तथा लोगों को समय पर सूचित किया जाएगा।उपायुक्त ने कहा कि सप्ताह भर के बजाय केवल 2 घंटे टनल बंद रखने से यातायात को सुचारू रखने में अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होगी। आशुतोष गर्ग ने सैलानियों तथा आम लोगों से अपील की है कि अटल टनल में वाहन चलाते समय जगह जगह पर डिस्प्ले किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें, वाहनों की जो गति निर्धारित की गई है उसे सुनिश्चित बनाएं और सबसे महत्वपूर्ण टनल के अंदर किसी भी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें। टनल के अंदर आप तीसरी आंख के पहरे में हैं और किसी भी प्रकार का उल्लंघन करने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here