250 करोड़ से ज्यादा के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने संस्थानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने दूसरी बार छापे के दौरान रडार पर आए तीन शैक्षणिक संस्थानों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये वे संस्थान हैं जहां छापे के दौरान छात्रवृत्ति वितरण से जुड़े दस्तावेज पूरे नहीं थे। इन संस्थानों के प्रबंधन के अलावा कर्मचारियों से पूछताछ कर नई जानकारी जुटाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि इन संस्थानों ने छात्रवृत्ति का पूरा ब्योरा जांच टीम को उपलब्ध नहीं कराया था। जिसकी वजह से इनसे पूछताछ कर सीज किए गए दस्तावेजों के आधार पर आगे पूछताछ की जाएगी। बता दें कि प्रदेश सरकार की सिफारिश पर सीबीआई छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही है।