तांत्रिक और उसके चेले ने महिला के साथ किया दुष्कर्म किया।

0
2

सोलन में एक सनसनीखेस मामला सामने आया है जिसमे एक तांत्रिक ने महिला को अपने जाल में फंसा कर रात को उसे सुनसान इलाके में ले गया और जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया जहाँ उसके साथ तांत्रिक और उसके चेले ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।  सुबह महिला ने शौच जाने का बहाना बना  कर भाग निकली। पीड़िता ने  अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों और पुलिस को दी | पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत तांत्रिक और उसके चेले को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। महिला ने उसके साथ हुई घिनौनी वारदात को मीडिया के समक्ष रखा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही महिला ने बताया कि उसे तांत्रिक द्वारा डराया गया कि उसके परिवार पर शैतान का साया है जिसके कारण उसका बेटा बीमार है और अगर उसके लिए श्मशान में जा कर पूजा नहीं की तो या तो वह मारी जाएगी या उसका बेटा मारा जाएगा | साथ में उसे यह आश्वासन भी दिया गया कि उसके साथ एक और महिला भी रहेगी | तो वह भी जाने को राजी हो गई लेकिन जैसे ही वह नारग के पास पहुंची तो उन्होंने जबरन उसे घसीट कर कमरे में डाल दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया |
वही मामले  की पुष्टि करते हुये  एस पी सोलन मधुसूदन  ने बताया कि महिला का बेटा पिछले काफी समय से बीमार था जिसके ईलाज के लिए वह तांत्रिक के पास गई तांत्रिक ने  उसके बेटे को ठीक करने की गारंटी दी और उसे इसके लिए सुनसान जगह पर तांत्रिक क्रिया करने की बात कही | भोली भाली महिला बेटे की अच्छी सेहत के लिए यह भी करने को तैयार हो गई। तांत्रिक के साथ वह नारग के पास सुनसान घर पर गई लेकिन वहां पहुंचते ही तांत्रिक के हाव भाव बदल गए और उसे एक कमरे में बंद कर दिया और तांत्रिक और उसके चेले ने उसके साथ दुष्कर्म किया | कुछ समय बाद जब दोनों सो रहे थे तो महिला ने खिड़की से भाग कर अपनी जान बचाई और दोनों की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई | जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here